लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मितौली से मजदूरी कर गुरुवार शाम अपने घर वापस लौट रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीतापुर जिले की महोली कोतवाली के गांव सेमरावां निवासी दिनेश कश्यप का 28 वर्षीय बेटा अमित कश्यप गुरुवार सुबह मजदूरी करने मितौली आया था। बताते हैं कि गुरुवार शाम वह मितौली से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान मितौली बड़ागांव रोड पर गंगारामपुर गांव के पास उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। राहगीरों की मदद से गम्भीर रूप से घायल अमित को एंबुलेंस मितौली सीएचसी भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अमित ने दम तोड़ दिया। परिजन ...