सहारनपुर, अगस्त 29 -- स्टेट हाईवे स्थित उपकारागार के निकट तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से गंभीर घायल हुए देवबंद सीओ के सरकारी रसोइया की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजन अपने साथ ले गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी जगदीश प्रसाद पिछले काफी समय से देवबंद पुलिस सीओ के आवास पर रसोइया का काम कर रहे थे। बीती 27 अगस्त की शाम जगदीश किसी काम से स्टेट हाइवे स्थित सीओ कार्यालय के परिसर से बाहर निकल कर सिविल कोर्ट परिसर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कूटी ने जगदीश प्रसाद को स्कूटी सवार युवाती ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने गंभीर घायल रसोइये को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें मेरठ ...