लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी इलाके में कई दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए निजी सिक्योरिटी गार्ड की उपचार के दौरान बुधवार रात मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मलिहाबाद इलाके के बख्तियारनगर निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार यादव एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड थे। भाई विनोद ने बताया कि 27 अक्टूबर की दोपहर वह बाइक से एक एटीएम पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी काकोरी इलाके के दोना गांव के पास एक वैगनआर कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनका इलाज चल रहा था। जहां बुधवार रात मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...