मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- पाकबड़ा। बीते मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर पाकबड़ा थाने के सामने मंगलवार की रात दिल्ली की ओर से एक तेज रफ्तार में पिकअप सांड को बचाने के प्रयास में अनियिंत्रित हो गई थी, जिसके बाद दो बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए मिठाई की दुकान में जा घुसी थी। इस हादसे में पाकबड़ा के ईदगाह निवासी फरमान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल थे। शुक्रवार की सुबह ईदगाह निवासी समीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार दूसरे युवक समीर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...