पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क हादसे में घायल एक सरकारी शिक्षक की तीन दिन बाद मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शनिावार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा के रामपुर घोड़घाट निवासी ललनकुमार भगत के रूप में हुई है। वह प्राथमिक विद्यालय घुस्की टोला में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। नौकरी के बाद से वह मरंगा थाना के कृष्णापुरी हाता में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक रोजाना की तरह 22 जनवरी की सुबह करीब 9:30 बजे रोजाना की तरह अपनी बाइक से स्कूल के लिए निकले थे। नेवालाल चौक से थोड़ा पूरब निकलने पर सामने से आ रहे एक हाईवा ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर मार कर चालक हाईवा लेकर भाग निकला। इधर हादसे में घायल शिक्षक को परिजन जीएमसीएच ले आए। यहां से चिकित्सक...