चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग के इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार की शाम बाइक और स्कूटी की टक्कर होने से सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। बुधवार को शिक्षक के शव पहुंचने पर स्कूली बच्चों ने चक्रधरपुर चेकनाका पहुंचकर शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार सोनुवा प्रखंड के देवांवीर गांव निवासी शिक्षक 57 वर्षीय गोविंदचंद्र सिंह बोयपाई चक्रधरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हतनातोडांग में सहयाक शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम स्कूल से वापस अपने बाइक से घर जाने के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान इंदिरा कॉलोनी के समीप विपरित दिशा से आ रही एक स्कूटी सवार ने शिक्षक को धक्का मार कर फरार हो गया। इस घटना में शिक्षक गोविंदचंद्र सिंह बोयपाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल शिक्षक को अ...