बागपत, जनवरी 19 -- दाहा। बामनौली पुलिस चौकी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान पांच दिन बाद मौत हो गई। मृतक के तहेरे भाई ने बाइक चालक के खिलाफ दोघट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बामनौली गांव निवासी प्रवेंद्र पुत्र पालेराम ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने चचेरे भाई सतीश के साथ बाइक द्वारा 14 जनवरी को खेत से शाम करीब छह बजे घर आ रहा था। जैसे ही बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली चौकी के निकट पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें उसका चचेरा भाई सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सतीश को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को सतीश 42 वर्ष पुत्र शीतल की मौत हो गई। परिवार में मृतक की मां कमला,पत्नी रीना,बेटा कु...