मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- राम चर्चा भवन कस्बा चरथावल से अपने गांव वापस जाते समय सड़क पार कर रहे वृद्ध इंद्रपाल पुत्र ज्योति 70 वर्ष ग्राम मुथरा थाना चरथावल को तेज गति में पीछे से एक डिलीवरी वाहन छोटा हाथी द्वारा वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल भिजवाया। गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर भेजा गया। स्थिति नाजुक होने के कारण उसके परिवारीजन उसको एम्स ऋषिकेश ले गए।जहां पर उसकी मृत्यु हो गई।उसके परिवारीजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।मृतक का पोस्टमार्टम ऋषिकेश में ही किया जा रहा है। दुर्घटना करने वाली गाड़ी एवं चालक पुलिस हिरासत में है।

हिं...