लखनऊ, जून 25 -- सड़क हादसे में घायल विधायक फतेह बहादुर सिंह का हाल लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को केके हॉस्पिटल पहुंचे। विधायक से भेंट की और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी हासिल की। गोरखपुर के कैम्पियरगंज से विधायक फतेह बहादुर सिंह के परिवारीजनों ने बताया कि 23 जून की शाम को गोरखपुर एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में उनके बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। कई फ्रैक्चर भी हुआ है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उसी रात लखनऊ लाकर केके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दोपहर में लगभग 12:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हॉस्पिटल पहुंचे और विधायक से भेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि विधायक के इलाज में कोई कमी न हो। उन्हो...