बदायूं, दिसम्बर 19 -- अलापुर। बाइक की टक्कर लगने से घायल हुए लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं लाइनमैन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के सखानूं बस स्टैंड के पास एमएफ हाईवे पर 10 दिसंबर को हुआ था। बिनावर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव का रहने वाले नरेंद्र पाल पुत्र ओमप्रकाश सखानूं सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर तैनात थे। नरेंद्र पाल ड्यूटी समाप्त कर सखानूं स्थित अपने कमरे पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अलापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नरेंद्र पाल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल नरेंद्र पाल को जिला अस्पताल भेजा। यहां हालत में कोई सुधार न ...