जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- एसएसपी आवास के पास सोमवार दोपहर सड़क हादसे में घायल रोहन मुंडा की मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद रोहन को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व घटना में रोहन के साथी कालीचरण गोप की भी मौत हो गई थी। कालीचरण के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में कालीचरण के बेटे अमन गोप के बयान पर बिष्टूपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए धक्का मारने और मौत का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि सोनारी खूंटाडीह निवासी और बजरंग अखाड़ा समिति के सक्रिय सदस्य कालीचरण गोप और रोहन मुंडा सोमवार को रामनवमी जुलूस से पूर्व पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाइक से बिष्टूपुर गए थे। लौटते समय वे सीएच एरिया कालीबाड...