फिरोजाबाद, मई 7 -- फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार दोपहर ई रिक्शा और कार की भिड़ंत में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा हाईवे पर सोमवार दोपहर ई रिक्शा और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें ई रिक्शा चालक 31 वर्षीय बबलू पुत्र कन्हैया लाल, पिंटू पुत्र महावीर तथा पवन पुत्र रामवीर घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां तीनों का उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान ही बबलू की तबियत अचानक बिगड़ गई। सोमवार देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को विच्छेदन गृह में रखवाने के बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

ह...