श्रावस्ती, अप्रैल 13 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर खदरा निवासी मिथुन कुमार (28) पुत्र राम तेज बाजपेई सात अप्रैल को सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से बहराइच फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ के एक अस्पताल में मिथुन की इलाज चल रहा था। शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हे गई। परिजन शव लेकर घर और और पुलिस को तहरीर दिया। इकौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...