हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत के बाद सोमवार रात हंगामा हो गया। मृतक युवक के परिजन समेत अन्य लोग निजी अस्पताल पहुंचे और युवक को इलाज नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि अस्पताल की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। देर रात एक घंटे चले हंगामे के बाद बमुश्किल पुलिस ने लोगों को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक बाजपुर निवासी 21 वर्षीय शुभम सैनी पुत्र दलीप सैनी सोमवार दोपहर को कमलुवागांजा से बाजार की तरफ आ रहे थे। वह यहां फर्नीचर की दुकान में काम करता है। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक को भी चोट आ गई। गंभीर हालत में शुभम को कुसुमखेड़ा स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम...