देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के मंगरू चौराहे के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली के ग्राम मोहिनीदेई के रहने वाले अजीत कुमार (22) पुत्र रामू 20 दिसंबर को उसरा की तरफ बाइक से जा रहे थे। अभी वह मंगरू चौराहे के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद परिव...