मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की आदर्श कालोनी निवासी शिवा मजदूरी करता था। बताया कि बीती 21 अक्तूबर को शिवा की पत्नी गुंजा ने बेटी को जन्म दिया था। उसी दिन शाम को शिवा मोहल्ले में रहने वाले दोस्त अमन के साथ बाइक पर किसी कार्य से पीलीकोठी जा रहा था। इसी बीच कांठ रोड पर डीएम आवास के पास तेज रफ्तार कार ने शिवा की बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में शिवा व अमन घायल हो गए थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घायल शिवा को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल...