औरंगाबाद, जून 15 -- गोह थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल युवक शंकर विश्वकर्मा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया। मृतक अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के केयाल गांव निवासी रामबृक्ष मिस्त्री का 35 वर्षीय पुत्र था। जानकारी के अनुसार शंकर गोह से ऑटो में गया जा रहे थे तभी ऑटो पलट गया। हादसे में कई लोग घायल हुए। अन्य घायलों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में हुआ। शंकर को गंभीर हालत में गोह के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव ले...