बस्ती, अक्टूबर 14 -- महादेवा। सड़क हादसे में घायल लालगंज थानाक्षेत्र के पगार निवासी राहुल (25) पुत्र लालजी की इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते 8 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे राहुल गांव के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान महादेवा की दिशा से आते समय अनियंत्रित होकर बाइक सवार से राहुल की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया, जहां से राहुल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया था। सोमवार शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना गांव पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...