मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- पंद्रह दिन पहले हाईवे पर बस की टक्कर से घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सिविल लाइन के गांव काजीपुरा निवासी असलम पुत्र रहमतुल्ला 27 अक्टूवर को छजलैट के भीकनपुर में बाजार से सामान लेने आया था, वापस जाते समय कोठीवाल कालेज के सामने रोडबेज की बस ने सामने से टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया था। उसका इलाज मुरादाबाद में चल रहा था, मंगलवार की सुबह गंभीर युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तीन नवंबर को आरोपी बस चालक पर मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...