जौनपुर, नवम्बर 15 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत क्षेत्र के कुसरना गांव के पास सात नवंबर की शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान एक सप्ताह बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 20 वर्षीय नागेश पुत्र सहदेव सात नवंबर कि शाम मोटरसाइकिल से केराकत आते समय कुसरना के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वे सड़क पर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थी। स्थानीय लोगों कि मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जिसका एक सप्ताह के बाद शुक्रवार कि दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। नागेश कि शादी 16 नवंबर को होनी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ...