नोएडा, अप्रैल 28 -- बस से उतरते समय ट्रक ने कुचल दिया था घायल के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया दादरी, संवाददाता। दादरी बाईपास पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए युवक का पैर काटना पड़ा। तीन दिन पहले बस से उतरते समय पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया था। घायल के भाई ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मूलरूप से कासगंज के रहने वाले अजब सिंह ने दादरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। अजब सिंह के मुताबिक 25 अप्रैल को उसका भाई रमेश चन्द्र किसी काम से दादरी आया था। दादरी बाईपास पर बस से उतरते समय पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने रमेश चंद्र को कुचल दिया था। हादसे में घायल रमेश चन्द्र को पहले नजदीक के एक अस्पताल भर्ती करवाया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रमेश चन्द्र का पैर ...