कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- पकड़ियार बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मठिया आलम गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए तीन युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार-कौवासार मार्ग पर मंगलवार देर रात हुआ। मठिया आलम गांव के रहने वाले कृष्णा कुशवाहा (16), दीपक कुशवाहा (19) और विकास श्रीवास्तव (23) पकड़ियार बाजार से खरीदारी कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। मठिया आलम गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलीचालक ने साइड लेने के दौरान लापरवाही से बाइक में ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। दीपक और विकास गंभीररूप से घायल थे। दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया भेजा गया, जहां से दीपक को जिला अस्पताल और विकास को हालत नाज़ुक होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बुधवार सु...