बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान नगर के मोटर वोट चालक की दिल्ली सफदरजंग चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी 48 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र मेघराज शर्मा 5 नवंबर को रात्रि के समय अपनी बाइक से अलीगढ़ जा रहा था। जनपद अलीगढ़ में जवां के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरगंज चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार के दौरान विजय की मृत्यु हो गई। मोहल्ला वासियों ने बताया कि विजय गंगा घाट पर मोटर वोट चलाकर परिवार का पालन भरण पोषण करता था। विजय ने गंगा में डूबते दर्जनों लोगों को बचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...