हजारीबाग, फरवरी 13 -- इचाक प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रुद निवासी ओमप्रकाश गुप्ता का निधन बुधवार को इलाज के दौरान रांची में हो गया। ओम प्रकाश 10 फरवारी को हजारीबाग जाने के क्रम में बोंगा पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए रांची के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया। जहां एक दिन इलाज के बाद उन्हीं मौत हो गयी। ओम प्रकाश हजारीबाग से प्रकाशित अखबार में सर्कुलेशन का कार्य करते थे। ओम प्रकाश के मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची पत्नी रेशमा रानी, पुत्री शैली रानी , शीतल रानी , सोमिया रानी और मासूम पुत्र आर्यन राज समेत बुजुर्ग मा और परिजनों का का रो- रो कर बु...