हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर पुलिया के पास हुए सड़क हादसे में घायल मामा ने भी इलाज के दौरान उन्नाव जनपद के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दम तोड़ दिया। जबकि घटना स्थल पर भांजे की मौत हो गई थी। इसी हादसे में घायल मौसी की बहू का इलाज चल रहा है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के नवादा निवासी इरफान अपने भांजे कोतवाली क्षेत्र के भुड़वल निवासी साहिल मौसी की बहु फकरुण के साथ बुधवार की देर रात रिश्तेदारी माधौगंज से लौट रहे थे। तभी मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर सुल्तानपुर पुलिया के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें भांजे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जब के मामा इरफान व बहू फकरुन को इलाज के लिए उन्नाव जनपद के बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया था। जहां पर इलाज के दौरान इरफान की भी द...