बदायूं, जून 29 -- बदायूं, संवाददाता। 10 जून को वजीरगंज इलाके में सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले मानसिक रूप से बीमार युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवक की पहचान उझानी कोतवाली के गुराई गांव के रहने वाले राजीव 40 वर्ष पुत्र कृपाल के रूप में हुई, लेकिन इसके बाद भी उनके परिवार वालों को समय से सूचना नहीं दी गई, जिसकी वजह से राजीव के शव में कीड़े पड़ गए और बदबू आने लगी। आज शनिवार को पुलिस ने राजीव के परिवार वालों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे राजीव के भाई संजीव राठौर ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार राजीव करीब 25 दिन पहले घर से कहीं चले गए थे। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन राजीव का कोई पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी, इसके बाद भी जानकारी नहीं मिली। उन्हें जानकारी मिली ...