पीलीभीत, नवम्बर 20 -- बरखेड़ा। सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम।करोड़ निवासी 45 वर्षीय हीराकाली पति सुमेरमल रविवार शाम करीब छह बजे अपने भतीजे सूरज के साथ आसमेंलापुर गांव से अपने घर लौट रही थी। गांव से लगभग 500 मीटर पहले पीछे से आ रही एक अन्य बाइक में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान महिला की बुधवार को मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...