काशीपुर, नवम्बर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल महिला ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम इस्लामनगर भिक्कावाला, अफजलगढ़ (बिजनौर) निवासी 32 वर्षीय सर्वजीत कौर 30 अक्तूबर को अपने पति गुरदीप सिंह और पांच वर्षीय पुत्र सुखदेव के साथ मायके केलाखेड़ा आई थी। 31 अक्तूबर को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिजनौर रेहड़ हाईवे पर गुरुद्वारे के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की साइड लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में गुरदीप सिंह और सर्वजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुत्र सुखदेव को मामूली चोटें आईं। दोनों घायलों को अफजलगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गुरदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। सर्वजीत की हालत...