बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती। सड़क हादसे में घायल की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। रुधौली के बनकटिया निवासी मोनू ने तहरीर देकर बताया है कि उनका भाई प्रेम सागर (35) पुत्र स्व. राजाराम घर से मजदूरी के लिए गत 26 अगस्त को गया था। पैदल लौटते समय मूड़घाट चौराहे स्थित देशी शराब की दुकान के निकट शाम करीब पांच बजे एक बाइक सवार ने भाई को ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...