हाथरस, मई 31 -- सिकंदराराऊ के जनसोई का व्यक्ति हुआ था 28 मई की शाम को घायल बीती रात अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कराया पोस्टमार्टम बीते दिनों सिकंदराराऊ के पोरा के निकट पैदल जा रहे मजदूर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। पिछले तीन दिन से मजदूर का उपचार अलीगढ़ के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान बीती देर रात मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।ञ सिकंदराराऊ के गांव जनसोई निवासी 52 वर्षीय सुभाष चंद्र पुत्र वेदराम मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। 28 मई की शाम को किसी काम से वो पोरा गया हुआ था। तभी देर शाम को मजदूर पैदल पैदल जा रहा था,तभी किसी अज्ञात वाहन ने ट...