बरेली, सितम्बर 15 -- सड़क हादसे में घायल भाजपा बूथ अध्यक्ष की दिल्ली में उपचार के दौरान शनिवार शाम मौत हो गई। भोजीपुरा के गांव मिलक इमामनगर निवासी 55 वर्षीय आचार्य ताराचंद गंगवार भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। वह बुधवार शाम धौराटांडा की साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से लौट रहे थे। धौराटांडा अटामांडा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने पर बृहस्पतिवार को उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार शाम उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...