रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। बीते 26 अक्तूबर को सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। कृष्णा कॉलोनी निवासी आकांक्षा ने बताया कि उनके पिता प्रेम शंकर सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। 26 अक्तूबर की सुबह पैदल ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल प्रेम को एक निजी अस्पताल ले गया और इलाज के बाद घर छोड़कर चला गया था। कुछ दिन बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें रुद्रपुर के एक न्यूरो सेंटर, फिर सुशीला अस्पताल हल्द्वानी और बाद में रुद्रपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गुरुवार देर रात प्रेम शंकर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...