बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया था, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में पड़री निवासी राकेश पांडेय (60) इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के हल्लौर नगरा चौराहे पर बैंक से रुपये निकाल कर लौटते वक्त 21 नवंबर को पड़री निवासी राकेश पांडेय पुत्र स्व. भगवान दास बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराए। जहां पर इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी और केस दर्ज कराया। पुलिस ने आर...