महाराजगंज, मई 4 -- झनझनपुर/चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक के मैरवा रोड पर एक सड़क हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। नगर पंचायत चौक वार्ड नम्बर दो राजाजीपुरम नगर निवासी शंकर (59) शुक्रवार की शाम 7 बजे चौक बाजार से अपने घर साइकिल से जा रहे थे। मैरवा रोड पर पीछे से आ रही बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। एसओ रामचरन सरोज ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पुत्र हरेन्द्र की तहरीर पर केस दर्ज कर...