हापुड़, जुलाई 16 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एनएच 9 पर गंगाजल लेकर जा रहे टैंकर में पीछे से आ रही डग्गामार बस ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में टैंकर चालक समेत बीस लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पीड़ित टैंकर चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 13 जुलाई को वह ब्रजघाट से गंगा का पावन जल लेकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह दिल्ली लखनऊ हाईवे पर बाबूगढ़ फ्लाई ओर पर पहुंचा तो पीछे से आ रही डग्गामार बस को सेक्टर 143 नोएडा निवासी दिनेश तेजी से ला रहा था। बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे ...