देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। भलुअनी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे में हुए सड़क हादसे में घायल चार वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर शव लेकर परिजन सदर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि भलुअनी पुलिस आरोपी पक्ष पर कार्रवाई नहीं कर रही है। कोतवाल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और भलुअनी थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। तनुआ चौबे निवासी हृदयानंद वर्मा की चार वर्षीय बेटी वैभवी नौ मई को दरवाजे पर पहुंची थी। इस बीच गांव का ही एक युवक तेज रफ्तार बाइक लाकर ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। उपचार के लिए बालिका को पहले महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज गोरखपुर...