गया, दिसम्बर 18 -- डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 पर बुधवार देर रात इमामगंज प्रखंड के विशुन बिगहा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीगंज बाजार निवासी 35 वर्षीय योगेंद्र मिस्त्री के रूप में हुई है। उसे गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज, गया में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। योगेंद्र सूखे पेड़ों को काटने का काम कर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...