कानपुर, जून 5 -- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग एवं सर्जरी विभाग में गंभीर मरीज का उपचार कर चिकित्सकों ने जान बचाई। विभागाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने बताया कि घाटमपुर निवासी 12 वर्षीय तानिया सड़क हादसे में घायल हो गई थी। ट्रैक्टर चढ़ने से पीड़िता की मांसपेशियां, चमड़ी व आंत गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सीएचसी घाटमपुर से उसे हैलट रेफर किया गया था। यहां डॉ.संजय काला के निर्देशन में डॉ. प्रियेश शुक्ला (सर्जन) व उनकी टीम द्वारा मरीज का उपचार किया गया। कमर की हड्डी को कवर करने के लिए डॉ.प्रेम शंकर ने प्लास्टिक सर्जरी की। जिसके बाद पीड़िता स्वयं चलकर घर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...