रांची, जनवरी 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। दो सप्ताह पूर्व सड़क दुघर्टना में घायल फादर जोनसन भेंगरा की मंगलवार को रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। फादर जोनसन तोरपा प्रखंड के डोडमा गांव के रहनेवाले थे। सात जनवरी की रात को डोडमा बाजार टांड के समीप हुई सड़क दुघर्टना में फादर जोनसन के साथ कार में सवार फादर सुशील तिडू व सुनील भेंगरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। गंभीर रूप से घायल फादर जोनसन का इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था। इधर फादर जोनसन के निधन की खबर मिलते ही डोडमा तोरपा में शोक की लहर दौड़ गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...