बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- राजगीर, निज संवाददाता। सड़क हादसे में घायल प्रखंड के पूर्व आत्मा अध्यक्ष व कटारी निवासी भूषण प्रसाद का मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। वे करीब 55 वर्ष के थे। 21 नवंबर को बीज बांट कर राजगीर से कटारी जाने के दौरान पिल्खी के पास सड़क हादसे में वे घायल हो गये थे। उनकी असामायिक मृत्यु पर प्राकृतिक खेती के जिला निगरानी समिति के सदस्य वीर अभिमन्यु सिंह, कतरीसराय के पूर्व आत्मा अध्यक्ष नीतीश कुमार, सरमेरा के प्रफुल्ल कुमार चन्द्र, नूरसराय के आशुतोष कुमार शुधांशु, बेन के सुविधा कुमारी, सिलाव प्रखंड के विरेश कुमार ने शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...