रुद्रपुर, जुलाई 12 -- नानकमत्ता। सड़क हादसे में घायल पुलिसकर्मी धनराज सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। धनराज के निधन की सूचना से नानकमत्ता थाने में शोक है। धनराज का रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। चार जुलाई की देर रात गश्त के दौरान ट्रक ने पुलिस टीम की कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें धनराज सिंह घायल हो गए थे। वहीं पुलिस लाइन में धनराज को सलामी दी गई। इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मूल रूप से ग्राम राइसी, लक्सर जिला हरिद्वार के निवासी धनराज सिंह नानकमत्ता थाने में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे। चार जुलाई की रात में पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पचपेड़ा भट्टा में ट्रक ने पुलिस टीम की कार को टक्कर मार दी थी। इसमें धनराज गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। सूचना मिलते ही एसओ उमेश कुमार के नेतृत्व मे...