लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज थाना क्षेत्र के रिवर फ्रंट पर ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पीएसी सिपाही बब्लू राणा (28) की केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। मूल रूप से उन्नाव जनपद के औरास निवासी बब्लू राणा पीएसी 32वीं बटालियन के 'बी' दल में तैनात थे। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे वे मोटरसाइकिल से किसी कार्य से जा रहे थे। बोट क्लब के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से वह अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन तक चले इलाज के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद वे अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...