मेरठ, नवम्बर 6 -- परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर स्थित गैझा रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल बुधप्रकाश सैनी (55) की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। 29 अक्तूबर की रात खडौली निवासी बुधप्रकाश सैनी और इदरीश बाइक से गैझा रोड स्थित एक प्लांट में ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें इदरीश की मौत हो गई थी। गंभीर घायल बुधप्रकाश को सुभारती अस्पताल पहुंचाया। बुधवार सुबह बुधप्रकाश ने दम तोड़ दिया। बुधप्रकाश तीन बेटों के पिता थे। परतापुर इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...