लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी में सड़क हादसे में घायल सोनी यादव (19) की इलाज के दौरान सातवें दिन मौत हो गई। वहीं, गोमतीनगर में रिजर्व बैंक के पास कार की टक्कर से घायल बाइक सवार एलडीए श्रेणी कर्मचारी विजय वाल्मीकि (50) की इलाज के दौरान 10 दिन बाद जान चली गई। सुशांत गोल्फ सिटी के सोनई कंजेहरा निवासी सोनी यादव (19) नर्सिंग की छात्रा थी। पिता दिनेश के मुताबिक बेटी सोनी 27 अप्रैल को स्कूटी से सामान खरीदने खुरदही बाजार गई थी। इस बीच तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार को इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में सोनी ने दम तोड़ दिया। वहीं, इंदिरानगर के हरदासी खेड़ा विजय वाल्मीकि (50) एलडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। बेटे शिवा के मुताबिक पिता विजय 23 अप्रैल को बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। वह रिजर्व...