आगरा, जून 15 -- शाहगंज के सराय ख्वाजा क्षेत्र में पिछले दिनों कंक्रीट लदे डंपर ने दो बुजुर्गों को कुचल दिया था। मुवीन (69) की मौके पर ही मौत हो गई थी। रविवार को इलाज के दौरान दूसरे बुजुर्ग छोटे खां (65) पुत्र इमाम बक्श ने भी दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर पर पिछले दिनों शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पुत्र रमजान निवासी नरीपुरा ने बताया कि घटना गुरुवार रात एक बजे की है। मुवीन और छोटे खां दवा लेने गए थे। तभी तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया। मुवीन की मौके पर मौत हो गई। पिता छोटे खां को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उनके पैर कुचल चुके थे। छाती और सिर में भी चोट थी। डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। पिता ने इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...