रांची, मई 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नारो गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन टोप्पो की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सोमवार की दोपहर नारो जंगल के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में घायल हो गया था। हादसे में एक बाइक सवार बेड़ो के केसा निवासी सोमरा उरांव 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी। सचिन टोप्पो दो भाइयों में छोटा था और घर में खेतीबारी करता था। वह सोमवार को अपने मामा के लड़के को बाइक से बेड़ो छोड़ने गया था और वहीं से अपने गांव नारो लौट रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...