बदायूं, नवम्बर 26 -- बिल्सी, संवाददाता। पांच दिन पहले 10 नवंबर को सहसवान के निकट हुए सड़क हादसे में घायल गांव गुधनी के दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान सोमवार की शाम दम तोड़ दिया। इससे पहले उसका साथी भी इसी हादसे में जिंदगी की जंग हार चुका है। दो युवकों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी 30 वर्षीय अकील पुत्र अनवार और इलियास पुत्र पुत्तन 10 नवंबर को अपने भाई की शादी के कार्ड बांटने के लिए सहसवान गए थे। बताया जाता है कि लौटते समय सालिग नगला के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलियास ने दो दिन बाद ही दम तोड़ दिया। वहीं अकील की हालत भी लगातार नाजुक बनी रही और सोमवार की शाम उ...