लातेहार, सितम्बर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । कुटमू चौक के पास बीते गुरुवार को सड़क हादसे में घायल दिव्यांग उपेंद्र प्रसाद उम्र 39 वर्ष ग्राम सरईडीह की ईलाज के दौरान सदर अस्पताल मेदिनीनगर में देर रात मौत हो गई। जबकि उक्त हादसे में घायल दो अन्य छात्रा नंदनी और मनीषा कुमारी अब भी ईलाजरत हैं। वहीं मृतक उपेंद्र के परिजनों ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद घर लाकर स्थानीय श्मशान घाट में दाह-संस्कार किया। शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रीना देबी और दो नाबालिग पुत्र-पुत्री शुभम कुमार और मानसी कुमारी शव से लिपटकर चित्कार मारकर रोने लगे तथा भूमि पर गिरकर अचेत हो गए। यह हृदय विदारक दृश्य देख सभी के आंख से आंसू छलक पड़े। दिव्यांग उपेंद्र की हुई असामयिक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में गम का माहौल कायम ...