कन्नौज, नवम्बर 21 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। तकरीबन एक महीने पहले सड़क हादसे में घायल रिटायर उप निरीक्षक ने मामले में कोतवाली में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बावत नगर के मोहल्ला अफसरी (थाने के पीछे पानी टंकी रोड) निवासी रिटायर उपनिरीक्षक राम सागर तिवारी ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह 16 अक्तूबर को बाइक से गंगाघाट जलेसर आश्रम पर प्रतिदिन की भांति जा रहा था। साथ में पुत्र आलोक तिवारी बाइक पर पीछे बैठा था। जब वह नौरंगपुर चौराहा पर पहुंचा और पुत्र को वहां पर उतार कर गंगा घाट जलेसर आश्रम के लिए जाने लगा। जैसे ही चौराहा पार किया तभी सराय चौराहा की ओर से बाइक सवार एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाए तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके दाहिने पैर में गम्भीर चोट लग गई और वह बाइ...