बागपत, मई 13 -- मेरठ के रोहटा बाईपास पर शुक्रवार रात हुए हादसे में घायल हिमांशु की भी दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में हिमांशु के चचेरे भाई दिनेश और दोस्त सोनू उर्फ सोना की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक की मौत होने का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। शहर के देशराज मोहल्ले में रहने वाले सागर चौहान, विकास आदि ने बताया कि सोनू उर्फ सोना, दिनेश, हिमांशु, भारत, सोनू, बंटी हरियाणा के कुंडली की फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार रात वे सभी दो बाइकों पर सवार होकर फैक्ट्री में पहुंचे, लेकिन फैक्ट्री बंद मिली। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार घूमकर आने का प्लान बनाया। जिसके बाद वे सभी बाइकों पर सवार होकर हरिद्वार के लिए चल दिए। जैसे ही उनकी बाइक मेरठ जिले के ...